मन सुंदर के आज के एपिसोड में कुछ रोमांचक और रहस्यमय देखने को मिलेगा। रूही नाहर की याददाश्त वापस लाने की कोशिश करती है, लेकिन वह इसमें असफल होती है और बहुत निराश हो जाती है। उसे लगता है कि अगर नाहर उसे पहचान नहीं पाएगा तो उसके जीवन का कोई उद्देश्य नहीं बचेगा। बाद में नाहर उसे एक जगह साथ चलने के लिए कहता है, लेकिन रूही मना कर देती है और कहती है कि अब जो कुछ भी होगा, वह भगवान की मर्जी से होगा। वह नाहर से माफी मांगती है और उस रास्ते पर चलने लगती है जहाँ कुछ टाइमर लगे हुए थे। नाहर उसे चेतावनी देता है कि आगे बढ़ना ख़तरनाक हो सकता है, लेकिन वह फिर भी आगे बढ़ती है। अब देखना होगा आगे क्या होता है।
#mannsundar #mansundarserial #dangaltv #ruhi #nahar #मनसुंदर #mansundartodayepisode